मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट- आने वालों घंटों में इन इलाकों में बारिश के साथ पड़ेंगे ओले…

img

नई दिल्ली ।। वेदर डिपार्टमेंट ने हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ घंटों के दौरान भयंकर वर्षा और ओले गिरने की संभावना जताई है। वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू,बिलासपुर और हमीरपुर जनपदों में आंधी-तूफान व बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में भी 28 तारीख तक बारिश की भविष्यवाणी की है।

बीते कल को भी वेदर डिपार्टमेंट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में ओले गिरने की संभावना जताई थी। जिसके बाद रात में 9 बजे के करीब दिल्ली NCR सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाएं चली। दिल्ली NCR में पिछले कई दिनों से काफी गर्मी पड़ रही है। लेकिन कल हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी। वेदर डिपार्टमेंट ने संभावना जताई है कि 28 मई तक दिल्ली का मौसम सुहाना रहेगा।

पढ़िए-स्पेस में दुनिया का सबसे बड़ा कमाल करने की तैयारी में हिंदुस्तान

वहीं, शुक्रवार को हुई बारिश से दिल्ली की हवा कुछ हद तक साफ हुई है। बारिश की वजह से राजस्थान से आ रही धूल से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन वेदर डिपार्टमेंट की माने तो दिल्ली की हवा को कुछ खास साफ नहीं कहा जा सकता। शनिवार को ये स्थिति और खराब भी हो सकती है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले से राजस्थान से दिल्ली NCR में धूल उड़ कर आ रही है। इसकी वजह से 15 मई तक दिल्ली NCR में बहुत ज्यादा प्रदूषण था। शुक्रवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 316, नोएडा का एक्यूआई 274 रहा, दिल्ली का 265, बल्लभगढ़ का 252, ग्रेटर नोएडा का 250, गुड़गांव का 238, भिवाड़ी का 224 और फरीदाबाद का 172 रहा।

फोटो- फाइल

Related News