img

लखनऊ।। कासगंज हिंसा को लेकर जहाँ प्रदेश ही नहीं इसकी लपटें राजधानी दिल्ली

तक भी पहुँच रही थी। वहीँ भाजपा के सांसद-विधायक और जिले के आला अफसर

कैलाश खेर के गानों का आनंद उठा रहे थे। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन

तिरंगा यात्रा रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद से कासगंज तीन दिनों से शहर

जल रहा है।

 

www.upkiran.org

लोगों के घरों में चूल्हे तक नहीं जल पा रहे हैं,उनमें आतंक और दहशत का माहौल है। वहीं,

राजनीतिक दल मगरमच्छी आंसू बहाते हुये हिंसा में हुई मौत पर रोटियां भी सेंक रहे हैं।

जानकारी के अनुसार शहर से 25 किमी दूर एटा में बीजेपी संसद-विधायक और अधिकारी

कैलाश खेर के गीतों का लुत्फ़ उठा रहे थे। कार्यक्रम में एटा के DM, SSP व कई बड़े अफसरों

सहित फरुखाबाद के बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत, एटा मारहरा के भाजपा विधायक वीरेंद्र

वर्मा, कासगंज सदर विधायक देवेंद्र लोधी, अमांपुर विधायक देवेंद्र वर्मा रात भर मौजूद रहे।

VIDEO सामने आने के बाद बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने सफाई देते हुये कहा कि “पुराने आमंत्रण की वजह से मैं वहां कुछ देर के लिये गया था। मैं वहां ज्यादा देर नहीं था। हिंसा के बाद कासगंज का माहौल भी एक दम शांत हो गया है। इसलिए मैं वहां गया था.

हिंसा के बाद बिगड़े हालात को सामान्य करने के लिये सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं और इसके बावजूद भी तनाव बना हुआ है। हालाँकि योगी सरकार ने हिंसा में मारे गये चंदन गुप्ता के परिवार वालों को 20 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने का ऐलान किया था। वहीँ मृतक चंदन गुप्ता को शहीद का दर्जा दिये जाने की बात पर सीएम ने कहा कि “हम देखेंगे कि अगर कोई ऐसा नियम हुआ तो उसके तहत शहीद का दर्जा दिया जा सकेगा।”

योगी की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मंत्रीमंडल में फेर-बदल की अटकलें, हटाये जा सकते हैं ये मंत्री

अब तक हिंसा फैलाने के मामले में 112 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 7 के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं, हिंसा में मारे गए चंदन पर हमले का मुख्य आरोपी शकील अब भी फरार है। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, जहां देसी बम और पिस्टल मिले।

ÓñòÓñ¥Óñ©ÓñùÓñéÓñ£ Óñ╣Óñ┐ÓñéÓñ©Óñ¥ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ«ÓÑüÓñûÓÑìÓñ»Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñÅÓñòÓÑìÓñÂÓñ¿ Óñ«ÓÑçÓñé, Óñ¼ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñê ÓñëÓñÜÓÑìÓñÜÓñ©ÓÑìÓññÓñ░ÓÑÇÓñ» Óñ¼ÓÑêÓñáÓñò, ÓñíÓñ┐Óñ¬ÓÑìÓñƒÓÑÇ CM Óñ«ÓÑîÓñ░ÓÑìÓñ»Óñ¥ Óñ¿ÓÑç Óñ«Óñ¥Óñ¿Óñ¥ ÓñàÓñ¬Óñ░Óñ¥Óñº Óñ¼ÓÑØÓÑç

--Advertisement--