पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के इस खुलासे से हैरान रह गई पूरी दुनिया, पूरा मामला जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

img

नई दिल्ली ।। कैश की परेशानी से झूझ रहे पाकिस्तान के लिए बहुत जल्द की एक अच्छी खबर आ सकती है। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा है कि देश अरब सागर में बड़े पैमाने पर तेल एवं गैस भंडार खोज के करीब है और यदि ऐसा होता है तो यह ‘जैकपाट’ होगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस खोज से कैश की किल्लत से जूझ रहे देश की आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। इमरान खान ने कहा कि तेल के अपतटीय क्षेत्र में खुदाई अंतिम चरण में हैं और यह बड़ी खोज हो सकती है। इसी को लेकर पूरी दुनिया हैरान रह गई है। अब देखना ये है कि पाक जैकपाट हाथ लगता है या फिर ऊंच के मुंह में जीरा।

पढ़िए-अचानक अमेरिका ने किया ये हैरान करने वाला एलान, खेला ऐसा खेल कि अब…

इमरान खान ने कहा कि हम सभी ये प्रार्थना करते हैं कि पाकिस्तान को प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संशाधन मिले। हमारी उम्मीदें अपतटीय क्षेत्र में खुदाई से है जो एक्सोन मोबिल की अगुवाई वाला समूह कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ही 3 हफ्ते की देरी हो चुकी है लेकिन जो हमें संकेत मिल रहे हैं, उससे इस बात की मजबूत संभावना है कि हम अपने जल क्षेत्र में बड़ा भंडार खोजें और अगर यह होता है पाकिस्तान एक अलग लीग में होगा।

फोटो- फाइल

Related News