नई दिल्ली ।। पति ने पत्नी से ससुराल आने के लिए कहा, तो पत्नी ने इंनकार कर दिया। उसके बाद पति ने अपनी पत्नी के साथ क्रूरता भरा अंजाम दे डाला। पाकिस्तान के डेरा गाजी खान जिले में 1 पति ने पत्नी की नाक महज इसलिए काट दी, क्योंकि उसने ससुराल जाने से मना कर दिया था। 
पुलिस ने बुधवार को बताया है कि मनमुटाव की वजह से समीना बीबी अपने पति राशिद हुसैन का घर छोड़ कुछ महीनों से मायके रह रही थी।उन्होंने कहा राशिद बुधवार को सुलह समझौता करने और पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया था। लेकिन समीना ने आने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर राशिद ने धारदार चाकू से समीना की नाक काट वहां से फरार हो गया।
जिला पुलिस अधिकारी अहमद नवाज चीमा ने बताया कि समीना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब उसकी हालत स्थिर है। तो वहीं राशिद के खिलाफ छोटी जायरीन पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि राशिद की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
_197710559_100x75.jpg)
_773050599_100x75.jpg)
_719050454_100x75.jpg)
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)