img

नई दिल्ली ।। ‎दर्शनीय स्थल बेंगलुरू में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक
महिला ने आरोप लगाया है कि एक OLA कैब ड्राइवर ने उसे कार में Lock कर, उसके
बाद छेड़छाड़ करने का प्रयास किया।

www.upkiran.org

इसके बाद OLA ने बीते बुधवार को कहा है कि महिला से मिली शिकायत के बाद ड्राइवर
को सस्पेंड कर दिया गया। घटना बीते रविवार रात 10 बजे की है। शिकायत करने वाली
23 साल की महिला शहर में fashion stylist के तौर पर कार्य करती हैं।

पीड़ित महिला ने अपने घर जाने के लिए OLA कैब बुक की थी। OLA के प्रवक्ता ने कहा
है कि यात्रा के दौरान महिला ने जो अनुभव किया है, उसके लिए हम खेद जताते हैं। हम
लोग ऐसी हरकतों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते। हम लोगों ने ड्राइवर को सस्पेंड कर
दिया है।

पढ़िए- दहेज-लोभियों को दुल्हन ने ऐसे सिखाया सबक, अब नहीं करेंगे ये काम

तो वहीं पीड़िता ने बताया है कि कैब ड्राइवर ने मेरे साथ छेड़छाड़ किया एंव मुझे छूने की
कोशिशें की। उसने Car को Lock कर दिया था, जिसके कारण मैं Car से बाहर नहीं
निकल सकी एंव उसके बाद उसने मेरे पास आने की कोशिश की।

फिर मैंने शोर मचाते हुए Car की खिड़कियों को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने
Car का Lock खोल दिया एंव मैं कैब से बाहर निकलकर भागी। जैसे ही रविवार रात को
मैं घर पहुंची मैंने OLA में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। लेकिन शिकायत अगले
दिन ही दर्ज हो पाई थी।

पीड़ित महिला का यह भी कहना है कि OLA ड्राइवर ने कॉल करके उसे धमकाया भी था।
उन्होंने बताया है कि अगले ही दिन सोमवार को ड्राइवर ने मुझे कॉल किया एंव कहा कि मेरे
खिलाफ शिकायत दर्ज मत कराना है। आपको बता दें कि पीड़ित महिला ने इस मामले की
शिकायत पुलिस में भी की है।

फोटो- प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़िए

D.M. ÓñåÓñÁÓñ¥Óñ© ÓñòÓÑç Óñ¬Óñ¥Óñ© Óñ»ÓÑüÓñÁÓñò ÓñòÓÑï Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑç Óñ«Óñ¥Óñ░ÓÑÇ ÓñùÓÑêÓñéÓññÓÑÇ Óñ½Óñ┐Óñ░ Óñ¬ÓÑçÓñƒÓÑìÓñ░ÓÑïÓñ▓ ÓñíÓñ¥Óñ▓ÓñòÓñ░ Óñ£Óñ▓Óñ¥ ÓñíÓñ¥Óñ▓Óñ¥, ÓñÁÓÑÇÓñíÓñ┐Óñ»ÓÑï ÓñÁÓñ¥Óñ»Óñ░Óñ▓

--Advertisement--