न्यूज डेस्क ।। आज पूरी दुनिया ‘वर्ल्ड एड्स डे’ मना रही है। यह दुनिया के सभी देशों 1 December को मनाया जाता है। ‘वर्ल्ड एड्स डे’ क्यों मनाते हैं, क्या आपको पता है। अगर आपको नहीं पता तो आईये हम आपको बताते हैं कि आखिर ‘वर्ल्ड एड्स डे’ क्यों मनाते हैं और कुछ ऐसी भी परंपरा आपको रूबरु करायेंगे जिससे एड्स लगातार बढ़ता जा रहा है।
www.upkiran.org
इसलिये मनाते हैं ‘वर्ल्ड एड्स डे’
‘वर्ल्ड एड्स डे’ एक्वायर्ड इम्युनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम यानि एड्स के बार में जागरूकता फैलाने के लिए यह मनाया जाता है। एड्स एक संक्रमण से फैलने वाली बीमारी होती है जो HIV वायरस के कारण दुनिया भर में फैल रही है।
पढ़िए- VIRGINITY TEST: शादी के बाद सास ने दिया सफ़ेद तौलिया और कहा कि…
एक अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार, सन् 1988 के बाद से एड्स दुनिया भर में बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। अब तक इस बीमारी से 2.75 करोड़ लोगों की मौत हो चुकी है और करोड़ों लोग इसकी चपेट में हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस मामले में अफ्रीका नंबर 1 पर है, जहां पर एड्स के रोगी सबसे अधिक संख्या में पाये जाते हैं।
पढ़िए- गजब: 23 साल की इस महिला की हर रोज बढ़ रही है ब्रेस्ट की साइज
अफ्रीका के मलावी में ये परंपरा ‘सेक्शुअल क्लिन्जिंग’ यानी ‘यौन पवित्रीकरण’ के नाम से जानी जाती है। अफ्रीका के कई हिस्सों में अंजान मर्दों के साथ युवतियां संबंध बनाती हैं। यह एक तरह की अफ्रीकी परम्परा मानी जाती है। आपको बता दें कि इस परम्परा का दुनिया भर में विरोध हो रहा है। इसके बाद भी दुनिया के कई इलाकों में ऐसी परम्परा को निभाया जा रहा है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--