योगी सरकार में 10 दिन भी नहीं टिकी स्कूल की बाउंड्री वाल, जानिए पूरा मामला

img

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनें भले ही दस महीने हुए हो लेकिन भ्रष्टाचार अपने चरम पर दिखाई दे रहा है। ताजा मामला लखनऊ के नारायण पुर ग्राम पंचायत की है। जहां योगी सरकार न भ्रष्टाचार न गुडाराज की बात करती थी ठीक उसी का उल्टा होता दिख रहा है। यह मामला प्रदेश की राजधानी का है जहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउन्ड्री वाल 10 दिन के अंदर ही गिर गई है।

 

लखनऊ

 

हादसा के वक्त स्कूल परिसर में थे बच्चे

पूर्व माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन के 10 दिन बाद ही मंगलवार को उसकी बाउंड्री वाल गिर गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे विद्यालय परिसर में बैठे हुए थे। लेकिन अच्छी बात यह है कि बाउंड्री वॉल विद्यालय परिसर की तरफ नहीं बल्कि दूसरी तरफ खेत की तरफ गिरी।

 

यह भी पढ़े. गड्डा मुक्ति के नाम पर करोड़ो का घोटाला, सड़क पर उतरे लोग !

 

हालाकिं किसी प्रकार की जान माल का खतरा नहीं हुआ, बाउन्ड्री वाल विद्यालय प्रांगण की तरफ नहीं गिरी अन्यथा काफी बच्चों की जान जा सकती थी।

 

लखनऊ

 

इसकी जांच जूनियर इंजीनियर को सौंपी गई है।माल विकासखंड की नारायणपुर पंचायत में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्रीवॉल का कार्य 14वें वित्त आयोग से लगभग छह लाख स्वीकृत धनराशि से कराया जा रहा था। मंगलवार को समय लगभग सुबह 11 बजे अचानक बाउंड्रीवॉल गिरकर मलबे में बदल गई।

 

यह भी पढ़े.  भाजपा सहित कई दलों के पूर्व विधायक और नेता सपा में हुए शामिल

 

नहीं हुई कोई कार्यवाही

खंड विकास अधिकारी माल भोलानाथ कनौजिया व सहायक पंचायत विकास अधिकारी माल ने 10 दिन पहले ही इस बाउंड्री का उद्घाटन भी किया था। बाउंड्री वॉल के कार्य की देखरेख पंचायत प्रधान पच्च यादव व पंचायत सचिव सत्यप्रकाश निगम की निगरानी में कराया जा रहा था।

 

सहायक पंचायत विकास अधिकारी इंद्र भूषण दुबे ने बताया कि अवर अभियंता अरुण कुमार द्वारा जांच कराई जाएगी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।

 

साभार: हिंदुस्तान

Related News