img

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण, अंबाला, रुड़की रूट की चार रेलगाड़ियां बीते 24 दिनों से रद्द चल रही हैं। ये अड़ंगा न केवल रेलवे सेवाओं को प्रभावित कर रहा है बल्कि यात्रियों को भी समस्या में डाल दिया है।

किसानों के आंदोलन के दौरान चार ट्रेनों की सेवाएं निरस्त की गई हैं, जो यात्रियों को असुविधा में डाल दिया है। यह असुविधा खासकर उन लोगों को प्रभावित कर रही है जो रोजाना ट्रेन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं।

इसके साथ ही, रेलवे के मुरादाबाद और अंबाला डिवीजनों को भी इस अवरोध का सीधा असर पड़ रहा है। इन डिवीजनों में लगभग 15 लाख रुपए के ट्रेन टिकट का रिफंड किया जा रहा है, जो रेलवे विभाग के लिए वित्तीय हानि का सबब बन रहा है।

जानकारी के अनुसार, पंजाब हरियाणा के शंभु सीमा पर किसान दलों ने 17 अप्रैल से पटरी को जाम कर रखा है। इससे रेल यातायात पूरी तरह तहस नहस हो गया है। 

ये रेलगाड़ियां निरस्त

प्रतिदिन 20 से अधिक रेलगाड़ियां कैंसिल हो रही हैं। इनमें लक्सर रुड़की मार्ग की हरिद्वार, अमृतसर, हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस और हरिद्वार, श्रीगंगानगर, हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस भी 7 मई तक निरस्त थी। इसके बाद अभी तक भी ये चारों रेलगाड़ियां कैंसिल हैं। इनके रद्द होने से यात्रियों का परेशान होना लाज़मी है, साथ ही रेलवे को भी डेली 15 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है।

 

 

 

--Advertisement--