img

उत्तर प्रदेश ।। प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को जबरदस्त तोहफा दिया है। जल्द ही डिग्री कॉलेज के शिक्षकों को सातवां वेतनमान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश सरकार ने सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों एवं राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों को सातवें वेतमान के भुगतान के लिए 800 करोड़ जारी कर दिया है। शासनादेश गुरुवार को जारी हो गया है।

इससे अशासकीय महाविद्यालयों के 7745 शिक्षकों एवं राजकीय महाविद्यालयों के 5556 शिक्षकों को सातवां वेतनमान मिलने अौर इसी वित्तीय वर्ष में एरियर भी हासिल कर लेने की राह आसान हो गई है।

पढ़िए- खुलासा: इस शहर में रहने वाले भारतीय पाते हैं देश में सबसे ज्यादा सैलरी !

बता दें कि इससे पहले प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा के शिक्षकों को सातवें वेतन का लाभ देने के लिए अपने बजट में 921 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। और इस संबंध में 13 सितंबर 2018 को शासनादेश जारी करते हुए सातवें वेतन का लाभ दे दिया था। इसमें महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए 800 करोड़ एवं महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए 121 करोड़ का प्रावधान था। इसी में अशासकीय महाविद्यालयों के लिए 650 करोड़ एवं राजकीय महाविद्यालय के लिए 168 करोड़ आवंटित किया गया।

फोटो- फाइल

--Advertisement--