img

लखनऊ ।। 2019 की तैयारियों में जुटी भाजपा जहां एक ओर सावधानी पूर्वक कदम रख रही है, तो वहीं दूसरी ओर उसके कुछ सहयोगी दल गंभीर आरोप लगाते जा रहे है। इसी बीच एक बार फिर से योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। तो वहीं उनके इस बयान से पार्टी में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, भारतीय समाज पार्टी के मुखिया एवं कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर बनारस के एक दिन के दौरे पर गुरुवार को पहुंचे और पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जब चुनाव आता है तो कोई अपने क्षेत्र को कैलिफोर्निया बनाने लगता है तो कोई क्योटो और सिंगापुर।

पढ़िए- योगी के मंत्री ने की मायावती की तारीफ, बाद में बताया भ्रष्ट

उन्होंने आगे कहा कि कुछ दल तो ऐसे हैं जिनसे जुड़े शीर्ष नेता तक मंदिर-मस्जिद की बात शुरू कर देते हैं। ये सब केवल चुनावी लफ्फाजी है इसके सिवाय और कुछ नहीं। बतादें कि राजभर अमेठी दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे जिसमें उन्होंने अमेठी को कैलिफोर्निया बनाने की बात कही थी।

पढ़िए- इस नए खुलासे ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उड़ाई नींद, CBI ने कसा शिकंजा

उन्होंने उन्नाव मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने तो भाजपा की भद्द पिटवा दी। जो कुछ भी पिछले दिनों हुआ उसका गलत मैसेज पब्लिक के बीच गया है। इसका असर आने वाले चुनावों पर पड़े तो कोई अचरज की बात नहीं।

फोटो- फाइल

--Advertisement--