
अजब-गजब ।। दुनिया में कुछ प्रश्न ऐसे हैं जिनका जवाब शायद ही हो और कई सवाल ऐसे भी हैं जिनका जवाब तो हैं, लेकिन हम नहीं जानते। कुछ ऐसे ही सवाल और उनके उत्तर आज हम आपको बताएंगे। जिन्हें सुनकर आप भी चक्कर में पड़ जाओगे।
डायनासौर से पहले किसका जन्म हुआ था
कोकरोच जो कि हम आम तौर पर अपने घरों में देखते हैं इनका इतिहास मनुष्य ही नहीं बल्कि डायनासौर से भी पुराना है माना जाता है कि कोकरोच डायनासौर से लगभग 12 करोड़ वर्ष पूर्व पृथ्वी पर जन्में थे ये वर्ष कितने अधिक हैं इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मनुष्य का सम्पूर्ण ज्ञात इतिहास मात्र कुछ लाख वर्ष का ही है।
पढ़िए- इस पहाड़ के राज़ से नासा भी मान चुका है हार, कैलाश पर्वत में छिपे हैं कई अहम रहस्य
पृथ्वी में छेद कर आर-पार निकलना
यद्दपि वास्तव में यह सम्भव नही है परन्तु यदि आप पृथ्वी के आर-पार छेद कर सकने में सक्षम हो जाते हैं तब एक तरफ से अन्दर जाकर गुरुत्वाकर्षण बल की गति से चलकर दूसरी तरफ निकलने में आपको 42 मिनट (लगभग पौने घंटे) का समय लगेगा और सम्भव है कि आपको ऑक्सीजन लेकर या यात्रा करनी पड़े।
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेटर बनने से पहले क्या थे
आज के समय में भारतीय क्रिकेट के महत्वपूर्ण व सफल कप्तान के रूप में पहचान बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी वास्तव में फुटबॉल गोलकीपर थे फुटबॉल के कोच ने उन्हें क्रिकेट में भेजा उसके बाद धोनी अपनी ही विकेट-कीपिंग से वे प्रभावित हो गए तथा उनके सफल क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई।
आपके सिर में बालों की संख्या
आमतौर पर कहावतें बनाई जाती हैं कि सिर के बाल तथा अन्तरिक्ष में तारों को गिनना नामुमकिन है लेकिन ऐसा नही है तारों को गिनना भले ही नामुमकिन हो बालों को गिनना मुमकिन है यदि आप झड़ रहे बालों की समस्या से परेशान नही हैं तो आपके सिर में करीब 85,000 से लेकर 1,50,000 बाल हैं यदि आपको संदेह हैं तो बेशक आप इन्हें गिन सकते हैं।
फोटो- फाइल
--Advertisement--