img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। यूपी में विधानसभा चुनावे के पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर मुंहतोड़ जवाब और सत्ता से दूर करने के लिए बीएसपी प्रमुख मायावती से गंठबंधन की बात कही थी। लेकिन इस मुद्दे पर बसपा सुप्रीमो मायावती की तरफ से कोई जवाब नहीं आया था।

पढ़ें-मायावती ने तोड़ी चुप्पी, महागठबंधन को लेेकर दिया ये संकेत

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती के एक साथ आगामी 27 अगस्त की रैली में आने की भी चर्चा खूब जोरो पर है। लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने एक बड़ा बयान दे दिया है।

पढ़ें-नोटबंदी के फायदे गिनाने पर इस BJP सांसद को जनता ने जूतों से पीटा ! 

खबर के अनुसार नरेश अग्रवाल ने कहा कि सपा और बसपा की तल्खी सन् 1991 से बनी हुई है। उसी दौरान हुए गेस्ट हाउस कांड आज तक लोगो के दिलों-दिमाग में बना है। इसीलिए समाजवादी पार्टी के नेता हमेशा बसपा पर आक्रमक बने रहते है।

आपको बता दें कि अभी बीते दिन Bspup2017 के ट्वीटर अकाउंट की तरफ से एक पोस्टर पोस्ट किया गया। जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई नेता है और पोस्टर में मोटे अक्षरों में लिखा हुआ था कि “सामाजिक न्याय के समर्थन में विपक्ष एक हो।”

हालांकि बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश मिश्र ने कहा कि ये बीएसपी का ऑफिशयल ट्वीटर अकाउंट नहीं है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/7301

 

http://upkiran.org/7315

--Advertisement--