img

लखनऊ।। मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अपना स्टैंड बदला है। सोमवार को उन्होंने कहा कि परिवार में कोई विवाद नहीं है और वे कल से ही बेटे अखिलेश के लिए चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। बता दें कि 29 जनवरी के बाद यह चौथा मौका है जब मुलायम ने प्रचार के बारे में अलग बयान दिया है।

तीन दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वे पहले शिवपाल और उसके बाद अखिलेश के लिए प्रचार करेंगे।बता दें कि यूपी में 11 फरवरी से 7 फेज की वोटिंग शुरू होने जा रही है।

मुलायम सिंह यादव …

– सोमवार को संसद परिसर में मीडिया ने अमर सिंह के बारे में जब मुलायम से सवाल किए तो उन्होंने कहा, ”अमर सिंह नाराज नहीं हैं। कोई मतभेद नहीं है।”
– वहीं, शिवपाल के नाराज होने के सवाल पर मुलायम ने कहा, ”शिवपाल नाराज नहीं हैं। कौन है नाराज? कोई भी नहीं है।”

मुलायम सिंह यादव ने कहा था 6 फ़रवरी से करूँगा प्रचार

– बता दें, इससे पहले 3 फरवरी को मुलायम ने कहा था, ”मैं 9 फरवरी से जसवंतनगर से शिवपाल के लिए चुनाव प्रचार शुरू करूंगा, अखिलेश के लिए बाद में प्रचार करूंगा।”
– उसके पहले 29 जनवरी को मुलायम ने सपा-कांग्रेस अलायंस के लिए चुनाव प्रचार करने से साफ इनकार कर दिया था।
– लेकिन फिर 1 फरवरी को दिल्‍ली में मुलायम से जब मीडिया ने पूछा कि क्‍या सपा-कांग्रेस के कैंडिडेट्स के साथ उनका आशीर्वाद है तो इस पर उन्‍होंने कहा था- ”हां बिल्‍कुल।”

--Advertisement--