लखनऊ ।। अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस बाल्टाल से मीर बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने बस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि चार यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
इस हमले में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। ये हमला रात करीब 8।20 बजे हुआ। हमले में 7 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 2 हमलावर बाइक पर आए थे।
दर्जनों श्रद्धा लू घायल हैं घायलो को अंनतनाग हॉस्पिल में भर्ती कराया गया
आतंकवादियों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनया। अनंतनाग के पास बटेंगू में यात्रियों से भरी बस पर अतंकियों ने फायरिंग कर दी। हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए और सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि इंटेलीजेंस ने पहले ही अमरनाथ यात्रियों पर हमले का अलर्ट जारी किया था।
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)