
यूपी किरण, लखनऊ।।
लखनऊ ।। यादव अधिकारियों के हटाए जाने, पुलिस लाइन में तैनात किए जाने और उनके निलंबित किए जाने को लेकर आरोप लगाने वाले हिमाशूं पर गंभीर कार्रवाई होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इसे पुलिस मुखिया ने गंभीरता से लिया है।
सूत्रों की माने तो कभी भी हिमांशू पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। हिमांशू ने पुलिस मुखिया जावीद अहमद पर भाजपा सरकार में भेदभाव का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि भाजपा सरकार में यादव सरनेम वाले अधिकारियों को साइड लाइन किया जा रहा है।
हिमांशू पर कार्रवाई को लेकर उनके पारिवारिक रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि हिमांशू पर उनकी पत्नी ने भी दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था। हिमांशू फिरोजाबाद समेत की जिलों मे एसपी रहे हैं।
फोटोः हिमांशू कुमार, आईपीएस।