www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यरो
बिहार/लखनऊ।। अभी कुछ दिन पहले लखनऊ के हजरतगंज में मीरा गेस्ट हाउस के पास आईएएस अनुराग तिवारी का शव संदिग्ध हालत में मिला था। उसके बाद अब एक ताजा मामला बिहार के बक्सर जिले से सामने आ रहा है। यहां एक आईएएस अफसर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

खबर के अनुसार 2012 बैच के आईएएस मुकेश पांडेय का शव गाजियाबाद के एक किमी.दूर कोटगांव के पास रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ मिला। उन्होंने ने आत्मत्या करने से पहले परिजनों को सोशल मीडिया पर मेसेज भेजकर कहा कि, “मैं इमारत से कूदकर सुसाइड करने जा रहा हूं।”
गुंडे ने दिनदहाड़े लड़की को बीच सड़क पर रोका बोला I Love You बोल, नहीं तो …
गाजियाबाद के एसएसपी ने आईएएस का शव मिलने की पुष्टि कर दी है। आईएएस मुकेश पांडेय ने आत्महत्या क्यों की इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में ये बक्सर जिले के डीएम बने थे।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/2919
_218443189_100x75.png)
_794261528_100x75.png)
_985427200_100x75.png)
_921196610_100x75.png)
_1914655494_100x75.png)