
www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
नई दिल्ली।। आम आदमी पार्टी में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर दिल्ली में घमासान चल रहा है तो वहीं अब पंजाब में आप के लिए नई मुसीबत आ गई है। आप नेता गुरप्रीत घुग्गी आम आदमी पार्टी छोड़ दी है।
इस्तीफा देने के बाद गुरप्रीत घुग्गी ने कहा कि मेरा भगवंत मान या किसी अन्य व्यक्ति विशेष से कोई विरोध नहीं है। भगवंत मान के साथ मैं काफी काम कर चुका हूं और नाराजगी भगवंत मान के प्रधान बनाए जाने को लेकर नहीं है। बता दें कि हाल ही में आप ने घुग्गी को हटा भगवंत मान को पंजाब की कमान सौंपी थी।
अब आप में काम करना मुमकिन नहीं
उन्होंने कहा कि मैं भारी मन के साथ पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से इस्तीफा देता हूं। पंजाब के लिए कभी भी खड़ा होना पड़ेगा तो काम करता रहूंगा। लेकिन अब आम आदमी पार्टी के साथ काम करना अब मुमकिन नहीं है।
स्टार प्रचारक के तौर पर काम करना चाहता था
घुग्गी ने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान स्टार प्रचारक के तौर पर काम करना चाहता था लेकिन फिर भी मुझे कन्वीनर बना दिया गया।
जिसकी वजह से मैं पार्टी के प्रचार की बजाय अन्य कामों में काफी व्यस्त हो गया था। मैं संजय सिंह और अन्य दिल्ली के नेताओं से गुजारिश करता रहा कि सुच्चा सिंह छोटेपुर को हमें मना लेना चाहिए।
चुनाव के दौरान हुआ महिलाओं का शोषण
गुरप्रीत घुग्गी ने आरोप लगाया कि पंजाब चुनावों के दौरान महिलाओं के शोषण की कई शिकायतें मिली थी। मैं इसको लेकर किसी का नाम नहीं लेना चाहूंगा। मैंने इसके बारे में पार्टी आलाकमान को बताया था लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ था।
एक और ने दिया इस्तीफा
गुरप्रीत घुग्गी के साथ पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और पूर्व हॉकी खिलाड़ी जगदीप सिंह गिल ने भी पार्टी से अपना इस्तीफा दिया।
केजरीवाल ने हटाया था
सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के आप विधायकों और नेताओं से बात की थी। जिसके बाद घुग्गी को हटाकर भगवंत मान को संयोजक बताया गया था। सूत्रों के मुताबिक पंजाब में हार के बाद केजरीवाल ने ये फैसला लिया था।
खबर है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक इस फैसले से खुश नहीं हैं, वह मान की शराबी की छवि से परेशान हैं। घुग्गी से पहले सुखपाल खैरा भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने इस पद को देने के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के सामने एक शर्त भी रखी थी। केजरीवाल ने मान से कहा है कि उन्हें शराब छोड़नी होगी, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे पद वापस ले लिया जाएगा।
फोटोः फाइल