भिलाई।। जुनवानी के खमरिया भाठा में प्रेम प्रसंग के मामला युवक की हत्या का कारण बना। दरअसल पति की गैर मौजुदगी में पहुंचा प्रेमी महिला से जबरदस्ती चलने के लिए कह रहा था। इतने में पति पहुंच गया और दोनों में खूब विवाद हुआ। पति ने पास में रखी कैंची उठाई और युवक पर हमला कर दिया। प्रेमी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मामले में जेवरा सिरसा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक खम्हरिया भाठा निवासी रवि डहरिया की पत्नी की से राजू साहू (30) नाम के युवक का पूर्व में प्रेम प्रसंग था। राजू साहू अपनी शादी शुदा प्रेमिका को साथ रखना चाहता था। आज दोपहर को वह रवि डहरिया के घर पहुंचा और उसकी पत्नी को अपने साथ चलने की जिद करने लगा। महिला के विरोध करने के बाद भी राजू जिद्द करने लगा। तभी पहुंचे रवि से उसका विवाद हुआ और उसने कैंची से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
_933216895_100x75.jpg)
_1701485246_100x75.jpg)
_1578377114_100x75.jpg)
_1470818903_100x75.jpg)
 (1)_476025079_100x75.jpg)