www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
लखनऊ।। लगभग छह महीने पहले पुणे शहर में महिलाओं के लिए मोबाइल टॉयलट बनाए गए थे। पीएमपीएमएल यानी नगर निगम की बेकार पड़ी बसों में कुछ बदलाव कर उन्हें कलरफुल टॉयलेट बस का रूप दिया गया।

ये मोबाइल टॉयलेट काफी आकर्षक थे और कहा गया कि यह महिलाओं के लिए टॉयलेट बस हैं। लेकिन पिछले एक महीने से ही पांच में से तीन टॉयलेट्स को लॉक लगा दिया है और अन्य दो कहां गायब हो गईं, पता नहीं चल पाया।
औंध इलाके में खड़ी एक मोबाइल टॉयलेट के बारे में सिंध हाउसिंग सोसाइटी के सिक्योरिटी गॉर्ड से पूछा कि क्या इसका इस्तेमाल करने महिलाएं आती हैं तो सिक्योरिटी गॉर्ड ने बताया कि पिछले एक महीने से ये मोबाइल टॉयलेट बंद है।
पुणे शहर में इस तरह के जितने भी टॉयलेट बस हैं,सबका यही हाल है सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि एक टॉयलेट बस के नीचे शराब की बोतल दिखने से ये सवाल खड़ा हो गया है कि इसका उपयोग कहीं गलत कामों के लिए तो नही किया जा रहा।
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस तरह के टॉयलेट बनाने बेहद जरूरी थे। शहर में पब्लिक टॉयलेट और खासकर महिलाओं के लिए टॉयलेट की संख्या बहुत कम है जिससे महिलाओं को काफी दिक्कतें होती हैं।
इसलिए नगर निगम का यह प्रयास तो अच्छा ही कहा जा सकता है, लेकिन इसके बाद जिस तरह से इसकी हालत खस्ता है, उससे इस पूरी कवायद के उद्देश्य पर सवालिया निशान तो लगते ही हैं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/6022
_218443189_100x75.png)
_794261528_100x75.png)
_985427200_100x75.png)
_921196610_100x75.png)
_1914655494_100x75.png)