img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

उत्तर प्रदेश।। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा सीएम योगी के मंत्रियों को कानून की जानकारी नहीं है। योगी आदित्यनाथ को चाहिए कि वे अपने मंत्रियों को जानकारी बढ़ाने के लिए मेरी क्लास में भेजें।

आजम खान आईपीएस अफसर संजीव त्यागी के पिता ईश्वर चंद त्यागी की हत्या होने के बाद शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने गाजियाबाद पहुंचे थे।

आजम ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को बसपा से निकालने के सवाल पर कहा। बसपा का इतिहास रहा है कि जब फल से रस खत्म हो जाए तो उसे फेंक दिया जाता है।’

आजम खान ने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा

”ये एक मजहबी मामला है। इसे मजहबी ही रहने दिया जाए तो बेहतर होगा। इस मामले पर तमाम जानकारियों के बाद ही कोई फैसला करना चाहिए।”

आजम खान ने ये भी कहा

डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री ने जो जौहर यूनिवर्सिटी में बनाई गई सडक़ और उसके पास बनाए गए गेस्ट हाउस की जांच बैठाई है। वो वैधानिक नहीं है।

यूनिवर्सिटी की सड़क कैबिनेट की बैठक में पास कराने के बाद ही बनाई गई थी। जहां तक गेस्ट हाउस बनाने का सवाल है तो वह पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर ही बनाया गया है।

वहीं, आजम ने यहां माना कि वे मुलायम सिंह और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच रिश्ते मधुर न करा सके।

फोटोः फाइल

--Advertisement--