तीन लोगों ने 7 साल की बच्ची के साथ किया गैंगरेप, गिरफ्तार

img

www.upkira.org

यूपी किरण ब्यूरो

कानपुर/लखनऊ।। यूपी फिर से हुई शर्मसार, योगीराज में दिन-पर-दिन रेप के मामले सामने आ रहे है। एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है यूपी के जालौन में एक गांव में सात साल की बच्ची को एक अधेड़ सहित तीन युवक रात में उठा ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

उसके बाद उसकी हत्या के इरादे से कसकर उसके गले पर रस्सी बांध दी और मरा समझकर तीनों गांव लौट आए। लेकिन बच्ची किसी तरह बच गई और सुबह होश आने पर लहूलुहान हालत में घर की ओर चल पड़ी।

सुबह सैर पर जा रहे युवकों ने उसे बदहवास और तन पर कपड़े नहीं देख उससे पूछताछ की तो बच्ची ने दरिंदों के नाम बताने के साथ ही पूरी घटना बताई। इस बीच, रातभर से ढूंढ रहे उसके परिजन भी वहां पहुंच गए।

इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपियों को दबोच लिया और रस्सी से बांधकर उनकी जमकर धुनाई की और बाद में को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हालत बिगडऩे पर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़ें

 

http://upkiran.org/3449

Related News
img
img