दलितों के बाद अब ठाकुरों के निशाने पर OBC

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

उत्तर प्रदेश/सहारनपुर।। योगी राज में यूपी के सहारनपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को दलितों पर तलवारों से हुए हमले के बाद अब ओबीसी समुदाय के लोगों पर भी हमला किया गया है।

सहारनपुर के नानौता बड़गांव मांर्ग पर ओबीसी समाज के दो लोगों पर हमला किया गया है। यहां एक आदमी को गोली भी मारी गई है।

बताया जा रहा है कि प्रजापति समाज के दो लोगों पर तब हमला किया गया जब वह सहारनपुर के नानोता बड़गांव मार्ग पर रात तीन बजे भट्टे पर जा रहे थे। इस दौरान एक शख्स को गोली मार दी गई। दोनों लोगों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़े

 

http://upkiran.org/3145

Related News
img
img