img

लखनऊ ।। लखनऊ में दो दिन में पत्रकारों पर हमले की दूसरी बड़ी वारदात शुक्रवार को हो गई। इंडिया टीवी का रिपोर्टर विशाल सिंह को ट्रेन की पैंटी कार के कर्मचारियों ने मारकर घायल कर दिया। कैमरामैन को भी काफी चोटें आई हैं। एक दिन पहले ही 4पीएम अखबार के दफ्तर पर बदमाशों ने हमला कर कई पत्रकारों के साथ मारपीट की थी।

देखें वीडियो…

जानकारी के मुताबिक, इंडिया टीवी के पत्रकार विशाल सिंह चारबाग़ में नीलांचल एक्सप्रेस में रिपोर्टिंग कर रहे थे। खाने में मिलावट और गड़बड़ियों का जायजा लेने के लिए वह जैसे ही ट्रेन की पैंटीकार में घुसे बदमाश कर्मचारियों ने हमला कर दिया। वेंडरों ने मिलकर रिपोर्टर और कैमरामैन दोनों के साथ मारपीटी की। 

आरोप है कि पैंटीकार में घटिया खाना बन रहा था। जब वेंडरों ने देखा कि इसकी वीडियो बन रही है, तो उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

फोटोः घायल इंडिया टीवी के रिपोर्टर विशाल सिंह।

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5723

--Advertisement--