वेद विश्वकर्मा, अंबेडकरनगर ।।
लखनऊ ।। राजधानी में भले ही अफसरों में नए सीएम आदित्यनाथ का खौंफ है, लेकिन अंबेडकर नगर में अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। यहां नहर कटने से सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल जलमग्न हो गई और अधिकारी फोन ही नहीं उठा रहे हैं।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करिए
कोतवाली टांडा के हसनपुर के पास कटी नहर की सूचना ग्रामीणों के देने के बाद भी अधिकारियों के न पहुंचने पर भारी आक्रोश है।
--Advertisement--