www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
नई दिल्ली।। भारत में जब से नोटबंदी हुई है तब से भारत में कारोबार लगभग ठप-सा हो गया है जिससे बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी है और हालात दिन पर बुरे होते जा रहे है।
मोदी सरकार नोटबंदी के कितने भी गुणगान कर ले लेकिन उसकी असफलता छुपाए नहीं छुप रही। खबर के मुताबिक अमेरिका की टॉप मैगजीन ने पीएम मोदी के नोटबंदी फैसले को भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे नुकसानदेह कदम बताया है।
साथ ही सवाल उठाया है कि, नोटबंदी के पीछे पीएम मोदी की मंशा क्या थी। लेखक ने सलाह दी कि, मोदी प्रशासन को अब अपनी गलतियों से सीख लेनी होगी। नहीं तो आगामी चुनाव में वो लोगों का विश्वास खो देंगे।
फॉरेन अफेयर्स मैगजीन ने अपने ताजा संस्करण में लेखक जेम्स क्रेबट्री के हवाले से लिखा, ‘नोटबंदी ने साबित कर दिया कि, ये सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला प्रयोग था। मोदी सरकार को अपने गलतियों से सीख लेना चाहिए।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/3790
http://upkiran.org/3795
_2092246819_100x75.png)
 (1)_1508837994_100x75.jpg)

_623909015_100x75.png)
_2092479952_100x75.jpg)