www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
नई दिल्ली।। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला। हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष के लड़के पर किडनैपिंग के मामले में लूटपाट की धाराएं लगाकर छोड़ देने के मामले में मायावती पीड़िता की तरफ आ गई है।
योगीराज में गरीबो पर आयी आफत, सोने के भाव हुई बिजली, देखें दरें
मायावती ने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने इसे मामूली घटना कहकर रफा-दफा करने का प्रयास किया है। जो बहुत गलत बात है। यही नहीं बीजेपी के बड़े-बड़े सूरमा भी इस घटना पर चुप हैं।
पार्टी से बर्खास्त होने के बाद इंद्रजीत सरोज ने लगाया मायावती पर ये आरोप
बहन जी ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में दलितों और मुस्लिमों के साथ महिला उत्पीड़न की घटना आम बात हो गई है। हरियाणा की सरकार तो इन सब घटनाओं में बहुत ही बदनाम सरकार है।
भाजपा सरकार छाप रही है दो तरह के नोट, कपिल सिब्बल ने सदन में उठाया मुद्दा
मामयवती ने यह भी कहा कि महिला उत्पीड़न के इतने सारे गंभीर मामलों में भी हरियाणा सरकार द्वारा घोर लापरवाही व पक्षपात करने की जितनी भी निन्दा की जाय उतनी कम है। हरियाणा की वर्तमान घटना ने यह साबित कर दिया है कि उसकी सरकारों को न्याय है ही नहीं। महिला सम्मान,बेटी बचाओं के ये सब नारें केवल बनावटी और दिखावें के लिए है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/6528
_1193667814_100x75.png)
_594914954_100x75.png)
_900706090_100x75.png)
_655086604_100x75.png)
_1578027559_100x75.png)