img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

इलाहाबाद।। इलाहाबाद के जानसेनगंज में स्थित एक दुकान को जबरदस्ती बेचने का दबाव बनाने और जूलरी शॉप में घुसकर फायरिंग करने के मामले में सोमवार को सीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया।

पूर्व विधायक उदयभान, पूर्व एमएलसी सूरजभान, राज कुमार वर्मा और सूरजभान के बेटे वैभव समेत आठ अज्ञात असलहाधियों पर केस दर्ज किया है।

उदयभान बीजेपी विधायक नीलम करवरिया के पति हैं। मामला इलाहाबाद के जानसेनगंज का है जहां सुनील की वशिष्ठ होटल के बगल में जूलरी शॉप है।

आरोप है कि 30 मई को सूरजभान करवरिया के बेटे वैभव ने असलहाधारियों से साथ दुकान में घुस-पैठकर उसकी पत्नी जूली वर्मा के साथ अभद्रता की।

साथ ही दुकान में फायरिंग करते हुए तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बेटे की जगह बीजेपी MLA के पति के खिलाफ एफआईआर करदी है। 

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/4147

 

 

--Advertisement--