img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

उत्तर प्रदेश।। योगी सरकार पर आरोप लग रहा कि वह ठाकुर बिरादरी के लोगों को बचा रही है और दलितों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण रवैया अपना रही है। दलितों पर जुल्म के चलते दलित समाज ने बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म अपना लिया है।

यूपी के चरथावल से सहारनपुर के शब्बीरपुर की घटना से नाराज चरथावल के न्यामू गांव के दलित समाज ने बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म अपना लिया है। दलित समाज ने कुछ दिन पहले ही धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी थी।

ग्राम प्रधान लियाकत अली ने धर्म परिवर्तन की पुष्टि की है। पुलिस-प्रशासन को इस कार्यक्रम की भनक तक नहीं लगी। चरथावल क्षेत्र के न्यामू गांव में दलितों की संख्या 900 से ज्यादा है। सहारनपुर के गांव शब्बीरपुर में हुई जातीय हिंसा को लेकर गांव के दलित समाज के लोग नाराज चल रहे थे।

बुधवार को शामली के थानाभवन निवासी रोकी अंबेडकर के नेतृत्व के दलित समाज के लोगों की गांव में बैठक हुई। इसके बाद गांव के ही रविदास मंदिर पर लार्ड बुद्धा सेवा समिति के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों दलितों ने धर्म परिवर्तन कर बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया। दीक्षा लेने के बाद भीम नमो बुद्धाय के उद्घोष के साथ पथयात्रा निकाली गई।

रोकी अंबेडकर ने कुछ दिन पहले भी दलित समाज के लोगों के साथ चरथावल थाना घेरा था और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर की रिहाई की मांग उठाई थी। ऐसा नहीं करने पर धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी थी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

 

http://upkiran.org/3921

 

--Advertisement--