VIDEO: मथुरा में बवाल में एक की मौत, पुलिस मौके पर

img

 

मथुरा ।। मथुरा के अडूंकी गांव में पुलिस बल तैनात करना पड़ गया है। मामला होली को लेकर दो गुटों में मारपीट, हत्या और पथराव का है। एक गुट ठाकुर और दूसरा जाट बताया जा रहा है।

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर हालात को देखते हुए कोई अप्रिय घटना न हो भारी मात्रा में पुलिस पहुंच गई है। मामले में घायल एक युवक की मौत होने के बाद दोनों गुटों में भारी तनाव है। दोनों वर्ग एक ही समुदाय से बताए जा रहे हैं।

दोनों गुटों को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझा बुझा कर शांत करवाया है।

STORY DEVELOPING

Related News