मायावती के जाते ही सहारनपुर में चली गोलियां, कई घायल

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

उत्तर प्रदेश/सहारनपुर।। दलित तथा राजपूतों के बीच सहारनपुर के शब्बीरपुर में अराजक माहौल आज बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के जाने के बाद और बिगड़ गया।

मायावती के आने से पहले कुछ दलितों ने राजपूतों के घर पर पथराव करने के बाद आगजनी की थी तो बसपा मुखिया मायावती के जाते राजपूत हरकत में आ गए। शब्बीरपुर से सटे गांव चंद्रपुरा में ठाकुर और दलित आए आमने सामने।

एक को गोली लगी। घरों पर पथराव तथा आगजनी की घटना के बाद गुस्साए राजपूतों ने तलवारें निकाल ली। अज्ञात लोगों ने तलवार से प्रहार कर पांच दलितों को घायल कर दिया।

इसके बाद से शब्बीरपुर से सटे गांव चंद्रपुरा में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। तलवारबाजी में घायल दो दलितों की गंभीर बनी है। शब्बीरपुर में एक बार फिर हाई अलर्ट कर दिया गया है।

सहारनपुर के साथ ही आसपास के जिलों के अधिकांश थाना की फोर्स के साथ ही पीएसी को भी बुलाया गया है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़े

 

http://upkiran.org/3127

Related News
img
img