योगी सरकार के हाथ तीन तलाक की लगाम, जानिए क्या है मामला

img

लखनऊ ।। तीन तलाक पर यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार जनमत संग्रह कर रही है। योगी सरकार में महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि यूपी सरकार तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम महिलाओं का पक्ष रखने वाली है।

यानी यूपी सरकार मुस्लिम महिलाओं की राय मोदी सरकार को बताएगी। रीता ने कहा कि वह खुद सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मसले पर मुलाकात कर चुकीं हैं और सरकार ने इस मुद्दे पर मसौदा तैयार करना भी शुरू कर दिया है। विभाग के मंत्री और मंत्रिमंडल की सभी महिला मंत्री इसका मसौदा बनाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक के मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपनी सरकार का पक्ष रखने के मकसद से मुस्लिम महिलाओं की राय जानने के लिये कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कल रात पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ तथा महिला एवं बाल विकास विभागों के प्रस्तुतीकरण के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार उच्चतम न्यायालय में लम्बित तीन तलाक के मामले में मुस्लिम महिलाओं की राय के आधार पर अपना पक्ष रखेगी।

Related News