लखनऊ आईजी को बोले एसपी- तुम पढ़े लिखे नहीं हो क्या

img

लखनऊ ।। राजधानी लखनऊ के आईजी ने कई जिलों के एसपी और एसएसपी से पीड़ित बनकर शिकायत करनी चाही तो रियलटी चेक में कुछ इस तरह के जवाब मिले कि आईजी को स्पष्टीकरण मांगना पड़ गया है।

जानकारी के मुताबिक, रियल्टी टेस्ट के दौरान जब आईजी (जोन) ने सुबह अमेठी के एसपी अनीस अहमद अंसारी को उनके सीयूजी पर कॉल की तो कप्तान बोले- उस मामले में तो कार्रवाई की गई है। चार लोग जेल जा चुके हैं। बात आगे बढ़ाने से खफा एसपी बोले कि तुम पढ़े-लिखे नहीं हो क्या। इतना सुनते ही आईजी ने फोन काट दिया।

उन्नाव की एसपी नेहा पांडेय काफी व्यस्त रहीं। उन्हों ने दो बार कॉल तो रिसीव की, लेकिन बात नहीं हो सकी। हरदोई के एसपी विपिन मिश्रा ने कॉल रिसीव की और शिकायत नोट कराने की बात कहकर मोबाइल फोन अपने पेशकार को थमा दिया, जबकि खीरी के एसपी ने जंगल कटान की शिकायत को वन विभाग पर टाल दिया।

फोटोः फाइल।

Related News
img
img