www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
नई दिल्ली।। अभी हाल ही में एक एक्ट्रेस के साथ जो हुआ उसे सुनकर न सिर्फ आपको
गुस्सा आएगा बल्कि रिपोर्टर को गालियां देनें को दिल करेगा। एक एक्ट्रेस के साथ लाइव शो
पर कुछ ऐसा हुआ कि सुनने वाले के होश उड़ जाऐंगे

हाल ही में बोल्ड तेलुगु एक्ट्रेस श्रव्या रेड्डी से एक लाइव शो के दौरान बतमीजी को मामला
सामने आया है। यहां एक रिपोर्टर के सेक्शुअल सवाल को लेकर श्रव्या रेड्डी ने करारा जवाब
दिया।

खबर के मुताबिक एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि उनका साइज क्या है? सवाल सुनकर भड़कीं
श्रव्या ने कहा, “साइज, क्या आप लोग पागल हैं। मैं यहां एक जरूरी मुद्दे पर बात कर रही हूं
और आप लोग मेरी बॉडी को देख रहे हो। आप जैसे लोगों की वजह से देश गर्त में जा रहा
है।

मैं मानती हूं कि मैं वल्गर भाषा का इस्तेमाल करती हूं। लेकिन आप लोग क्या कमेंट कर रहे
हो। मैं अपनी बॉडी शो नहीं कर रही हूं। मैं यह नहीं कह रही कि मेरे बू** का, मेरे स्ट्रक्चर
का दाम लगाओ।

श्रव्या का यह लाइव शो पीएम मोदी के 500 और 1000 के नोट को बैन करने के फैसले
को लेकर था।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/5857
_1514832823_100x75.jpg)
_60605207_100x75.jpg)

_702303286_100x75.jpg)
