सस्पेंड होगा अवैध वसूली की शिकायत पर रिक्शेवाले की पिटाई करने वाला सिपाही

img

लखनऊ ।। रिक्शेवालों से भी योगी सरकार में सिपाही वसूली कर रहे हैं। जब एक रिक्शेवाले ने इसका खुलासा कर दिया तो उसे गिराकर सिपाही ने पीटा।

लखनऊ जंकशन के चौकी प्रभारी अमर सिंह के नेतृत्व में अभियान चला रहे सिपाही के सस्पेंड होने का आदेश टाइप हो रहा है। वह आज ही सस्पेंड हो जाएगा। वह रिक्शावालों के खिलाफ अभियान चलाकर इनकी पिटाई कर रहा था। एक बुजुर्ग रिक्शेवाले को सिपाही ने गिरा गिरा कर डंडे से पीटा है।

Related News
img
img