सहारनपुर के बाद बीकापुर में दिन-दहाड़े आगजनी, पुलिस मौके पर

img

फैजाबाद/बीकापुर ।। योगी सरकार में पुलिस भले ही कार्रवाई का भरोसा दे रही है, लेकिन गुंडई और बदमाशी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। बीकापुर विधानसभा के ग्राम भदेशर खजुरहट में दिन-दहाड़े जसकरन यादव के घर में राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ शिवसिंह ने अपने दबंग दर्जनों साथियों के साथ आग लगा दी। इसके पहले सहारनपुर में आगजनी कर कई दलितों के घर जला दिए गए थे।

गांववालों से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 दिन पहले ही राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ शिवसिंह जमीन को कब्जा करने की नीयत से दर्जनों सवर्ण दबंग साथियों के साथ आया था। वह उस दौरान तमंचे एवं पिस्टल से कई राउंड फायर किया था और महिलाओं को मारा पीटा था। थाने सूचना देने पर भी कोई एक्शन नहीं किया लिया गया। प्रशासन की लापरवाही की वजह से आज बड़ी घटना हो गई।

स्थानीय विधायक आनंद सेन यादव ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया नहीं तो हालात बिगड़ सकते थे।

Related News
img
img