
यूपी किरण ब्यूरो
नई दिल्ली।। भाजपा शासित राज्यों में मुसलमान डर के माहौल में जीने को मजबूर हो गये हैं। कहीं मुस्लिमों को बीफ रखने के आरोप में मार दिया जाता है तो कहीं गो तस्करी का आरोप लगाकर मौत के घाट उतार दिया जा रहा है।
शिवराज शासन में मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी में सोते वक्त कुल्हाड़ी मारकर 65 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई है। महिला पर काला जादू करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
मान सिंह ने सद्दे ख़ान की पत्नी उल्फ़त बी की हत्या कुल्हाड़ी से की। उल्फत बी घर के बाहर सो रही थीं कि तभी उनकी गर्दन पर वार किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, “मान सिंह की चाची की पिछले साल मौत हो गई थी और मान सिंह का मानना है कि उनकी चाची उल्फत बी के कथित काले जादू का शिकार हो गई थी।”
फोटोः प्रतीकात्मक
http://upkiran.org/3421