img

लखनऊ ।। राजधानी में आज जो कुछ भी हुआ वह यूपी के मुख्यमंत्री के लिए ठीक नहीं है। इसे सुरक्षा एजेंसियों की चूक कहा जाए या सो रह अधिकारियों की सुस्ती, कि इतना बड़ा बवाल हो गया और आला अधिकारी नजर ही नहीं आए। सवाल ये भी है कि हजरतगंज, महानगर और हजरतगंज महिला थाने की इंस्पेक्टर भी पूरे मामले के दौरान नदारद रहीं।

मुख्यमंत्री के कार्यालय से मिली सूचना की माने तो योगी आदित्यनाथ लखनऊ के बड़े अधिकारियों पर काफी नाराज हैं। वह डीएम-एसएसपी की सुस्ती को लेकर काफी परेशान हैं। यदि ऐसा ही रहा तो भी सीएम की सुरक्षा में चूक हो सकती है। एलआईयू के अधिकारी पर भी गाज गिरनी तय मानी जा रही है।

क्या था मामला

लखनऊ में हिन्दवी स्वराज का कार्यक्रम हो रहा था। इस कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी शामिल होना था, लेकिन एआईसा, समाजवादी छात्र सभा, एसएफआई समेत कई संगठन के छात्रों ने योगी का इस लिए विरोध किया क्योंकि यह कार्यक्रम छात्रों के बजट में कटौती कर हो रहा था। छात्रों का कहना है कि गरीब मां बाप बच्चों की फीस भरते हैं, ऐसे में योगी को इस कार्यक्रम में नही जाना चाहिए।

देखिए वीडियोः

YOU MAY READ:

http://upkiran.org/3679

--Advertisement--