खुलासा: अखिलेश यादव ने CM रहते हुए PM मोदी को इस मामले में बहुत पीछे कर दिया था

img

www.upkiran.org

लखनऊ ।। Uttar Pradesh के विधानसभा चुनावों में Samajwadi Party के द्वारा कई बड़े-बड़े विकास कार्य किये गए है। मगर Samajwadi Party के विपक्षी दलों ने इसे नकार दिया था। एक Report में अब अखिलेश यादव की सरकार में हुए कार्यों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

पढ़िए-VIDEO: उमा भारती बोली ‘मोदी विकास-पुरुष नहीं विनाश-पुरुष हैं’

रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा (Revealed this in the report)-

Uttar Pradesh में चुनाव के वक्त Samajwadi Party ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए है। लेकिन जब विपक्षी कुछ नहीं कर पाए, तो उसे Samajwadi Party का छलावा बताया था।

 

भारत के वाणिज्य एवं उद्योग संघ (Union of Commerce & Industry of India) की रिपोर्ट में 2012 से 2017 को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 2012-17 के बीच यूपी में अखिलेश सरकार ने अन्य सभी राज्यों से ज्यादा निवेश वृद्धि दर्ज की है।

पढ़िए-दोबारा सत्ता हासिल करने को अखिलेश-माया ने बनाया ये प्लान 

वाणिज्य संघ की रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि यूपी में 40% की निवेश वृद्धि दर्ज की थी जो हमारे देश की 26.6 औसत निवेश वृद्धि दर से भी ज्यादा है।

हालाँकि करीबन 8.75 लाख करोड़ रुपये ले अधिक की परियोजनाएं अभी फँसी हुई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 176 लाख करोड़ रुपये के कुल निवेशों में Uttar Pradesh लगभग 5%-6% हिस्सेदारी का हिस्सा है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/9794

Related News