www.upkiran.org
गांधीनगर।। गुजरात चुनावों को लेकर बीजेपी की सब तरफ आलोचना हो रही है जिसके चलते उस पर विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है। इस बार चुनाव आयोग को गुजरात विधान-सभा चुनाव की तारीख घोषित न किए जाने को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है ।
इस बार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुजरात में चुनाव की तारीखों की घोषणा न किये जाने को लेकर चुनाव आयोग और PM मोदी पर कटाक्ष करते हुए TWITTER पर व्यंग्यात्मक पोस्ट किया है।
EC has authorised PM to announce date of Gujarat elections at his last rally (and kindly keep EC informed).
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 20, 2017
उन्होंने लिखा है कि “चुनाव-आयोग ने PM नरेंद्र मोदी को ही गुजरात के चुनाव की तारीखों का एलान करने के लिए अधिकृत कर दिया है और कहा है अपनी आखिरी रैली में इसकी घोषणा कर लीजिएगा और हमें भी बता दीजिएगा।”
कांग्रेस नेता चिदंबरम ने दूसरे TWEET में लिखा है कि चुनाव-आयोग को इस बात के लिए भी याद किया जाएगा कि उसकी विस्तारित छुट्टियों ने गुजरात सरकार को कई मुफ्त की चीजें देने और लोक-लुभावन घोषणायें करने का वक्त दे दिया है।
http://upkiran.org/9521
http://upkiran.org/9438
--Advertisement--