नई दिल्ली/लखनऊ।। समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि पिछले दिनों एसपी में हुआ पारिवारिक संघर्ष रचा हुआ ड्रामा था। इसको लेकर अखिलेश यादव ने कार्रवाई का मन बना लिया है। सूत्रों की माने तो चुनाव बाद कभी भी अमर सिंह की राज्यसभा सदस्यता जा सकती है।
राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि पिता मुलायम सिंह यादव से अखिलेश का सत्ता संघर्ष पूरी तरह ड्रामा था और इसकी स्क्रिप्ट खुद नेताजी ने ही तैयार की थी। सीएनएन न्यूज-18 को दिए इंटरव्यू में अमर सिंह ने कहा, ‘मुलायम सिंह और अखिलेश यादव एक हैं और हमेशा एक ही रहेंगे।’
पूरे घटनाक्रम को ड्रामा बताते हुए अमर सिंह ने कहा, ‘यह एक रचा हुआ ड्रामा था, जिसमें हम सभी को रोल दिया गया था। मुझे बाद में अहसास हुआ कि मेरा इस्तेमाल किया जा रहा है। मुझे महसूस हुआ कि यह ड्रामा सत्ता विरोधी लहर और कानून-व्यवस्था के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए रचा गया।’ अमर सिंह ने कहा, ‘मुलायम को अपने बेटे के हाथों हारना पसंद था। साइकिल, बेटा और एसपी उनकी कमजोरी हैं।
वोटिंग के दिन भी पूरा परिवार एक साथ ही गया। फिर आखिर यह सब ड्रामा क्यों?’
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में मची रार में अखिलेश और रामगोपाल यादव एक तरफ थे तो उनके चाचा शिवपाल यादव और पिता मुलायम सिंह यादव दूसरी ओर। अमर सिंह उस वक्त मुलायम सिंह यादव के खेमे में थे, जिन्हें बाहरी बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि पार्टी झगड़े का कारण वही हैं।
दोनों खेमों के बीच का यह विवाद चुनाव आयोग तक पहुंचा था, जिसमें उसने अखिलेश को ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष माना था और उनके खेमे को ही चुनाव चिह्न साइकल का आवंटन किया था।
फोटोः फाइल।
--Advertisement--