भिक्षावृति करने बाले सात बच्चों को Child Welfare की टीम ने किया रेस्क्यू

img
राम निवास शर्मा

शाहजहांपुर 28 दिसम्बर। यूपी सरकार Child Welfare द्वारा 15 दिवसीय एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रोड पर बाल भिक्षावृति करने बाले बच्चों को चिन्हित कर उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोडना है।

mukesh singh
mukesh singh

इसी अभियान के तहत आज बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाईन (Child Welfare) की टीम ने सदर पुलिस के साथ मिलकर रोडबेज बस अड्डे से 7 बच्चों को भिक्षावृति करते हुए रेस्क्यू किया है।बाल कल्याण समिति (Child Welfare) के अध्यक्ष मुकेश परिहार ने बताया कि इन बच्चों का नाम-पता पूछ कर इनके परिवार के लोगों से बात की जायेगी और इन सभी बच्चों का मेडिकल कराके इन्हे इनके परिवार के सुपुर्द कर दिया जायेगा।

टीम प्रभारी मुकेश सिंह परिहार ने बताया कि इनके परिवार बालों को समझाया भी जायेगा कि छोटे छोटे बच्चों से भिक्षावृति कराना कानूनन अपराध है। उन्होने बताया कि इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोडा जायेगा। रोडबेज बस अड्डे पर भिक्षावृति करने बाले बच्चों का रेस्क्यू करने बाली टीम में मुकेश सिंह परिहार,इरफ़ान अहमद,विनय शर्मा,पूनम गंगवार,अनिल सिंह,नरेश पाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।(Child Welfare)

फोटो: मुकेश सिंह परिहार रेस्क्यू टीम अधिकारी व बस स्टेशन शाहजहांपुर डिपो

West Bengal Election में भाजपा ने अब ‘दादा बनाम दीदी’ का खेला एक और सियासी मास्टरस्ट्रोक
Congress: कमजोर नेतृत्व और अपनों से जूझती पार्टी का स्थापना दिवस पर उदास आयोजन
Amitabh Bachchan ने अपने इस ट्वीट के लिए फैंस से मांगी माफी, जानें पूरा मामला
Condom की भारत के इन राज्यों में बड़ी मांग, रात के बजाय दोपहर में ज्यादा॰॰॰
Sushant Singh Rajput मौत मामले की सीबीआई जाँच को लेकर गृह मंत्री देशमुख ने कही ये बात…
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल Anandiben Patel चलेंगी 65 लाख की ऑडी कार से
Hunter Killer: जिस टैंक पर Pm Modi ने की थी सवारी, वो अब सेना में शामिल होकर इस तरह छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के
Related News