img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। यूपी में आए दिन हो रहे दलित उत्पीड़न मामलों पर चुप रहने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया है।

वह रायबरेली में 27 जून की देर रात अपटा गांव में असलहों के साथ आए पांच ब्राह्मणों की कार में जलाकर मार डाले जाने के मुद्दे को सदन में उठाएंगी।

इसके पहले भीम आर्मी को लेकर भी मायावती ने इसी तरह के बयान में कहा था कि कि भीम आर्मी से उनका कोई संबंध नहीं है।

मायावती ने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार में पूरे प्रदेश में जंगलराज है। वह रायबरेली में पांच ब्राह्मणों की हत्या का मुद्दा राज्यसभा में उठाएंगी। सतीश चंद्र मिश्रा ब्राह्मणों के घर जाकर हाल चाल लेंगे।

तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर साफ कर दिया है कि मारे गए पांचों ब्राह्मण बदमाश थे। वह प्रधान राजा यादव की हत्या करने के लिए गए थे।

सा.: फर्क इंडिया

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/4955

http://upkiran.org/5056

 

--Advertisement--