www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
छत्तीसगढ़/लखनऊ।। शिव जी के मंदिर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ पर एक प्रेमी जोड़े ने पहले शादी की फिर उसके बाद कीटनाशक दवाएं के सहारे एक दूसरे की बाँहों में अपनी जान दे दी।

मामला छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव के अंबागढ़ चौकी का है। यहां चौकी से करीब 11 किमी मीटर दूर भगवान टोला के पहाड़ी में स्थित शंकर भगवान का मंदिर है जहाँ पर रविवार को इस प्रेमी जोड़े की लाश इस हाल में मिली थी कि इन दोनों ने एक दूसरे की बाहों में दम तोड़ा और उनके पास में पॉलिथीन में कीटनाशक दवाएं पड़ी हुई थीं। जिसको पीकर इन दोनों ने जान दे दी।

लड़की के परिजनों का लड़के वालों पर आरोप है कि अगर ये लोग शादी के लिए मान जाते तो उनकी बेटी आज जिंदा होती और उनके साथ होती। इस पुरे मामले में ध्यान देने वाली बात ये है कि ये दोनों काफी समय से एक दूसरे से प्यार कर रहे थे।
लेकिन युवक-युवती के शादी के लिए उसके परिवार वाले राजी नहीं हुए। जिसकी वजह से इन दोनों ने विषाक्त पदार्थ पीकर एक दूसरे की बाहों में दम तोड़ दिया था।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/5102
http://upkiran.org/5082
http://upkiran.org/5136
                    _769217806_100x75.png)

_2053165368_100x75.png)
_1381221904_100x75.png)
_1373653894_100x75.png)