www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
लखनऊ।। गरीब परिवारों की बेटियों के सामूहिक विवाह अब योगी सरकार आयोजन करेगी। इसमें सरकारी खर्च से आयोजन के बाद सरकार वर-वधु को गृहस्थी के लिए कुछ पैसा और सामान भी देगी।
दुःखद : लखनऊ में पैदा होते ही मार दी गईं दो बेटियां
कितनी रकम एफडी में और क्या सामान दिया जाएगा, इस पर विभाग बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि माना जा रहा है कि व्यवस्था एमपी में चल रही योजना की तर्ज पर होगी।
पति के सामने गैंगरेप, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रूह भी कांप जाये
बीते दिनों समाज कल्याण विभाग में मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने वहां चल रही योजना का प्रजेंटेशन दिया था। उस पर सीएम को मुहर लगानी है। विभाग ने एमपी की योजना के आधार पर ही प्रस्ताव तैयार किया है।
जिसमें हर बेटी के विवाह पर करीब 25,000 रुपये का सरकारी खर्च आएगा। पहले गरीब परिवार की बेटियों को विवाह अनुदान के रूप में 20,000 रुपये दिए जाते थे।
सरकार बनने के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने विवाह के लिए अनुदान स्वरूप को बदलते हुए सामूहिक विवाह की योजना चलाने को कहा था। तर्क दिया गया था कि इस तरह के सरकारी आयोजन से गरीबों में दहेज समेत अन्य कुरीतियों को खत्म किया जा सकता है।
विवाह सामूहिक होने से सामाजिक समरसता बढ़ेगी। मध्य प्रदेश में सामूहिक विवाह की योजना चल रही है। लिहाजा समाज कल्याण विभाग ने वहां के मॉडल को ही बेहतर माना है।
इस योजना के तहत मिलने वाले 20 हजार रुपये सीधे शादी करने वाली लड़की के खाते में ही जमा होंगे। इसके अलावा लड़की को सरकार की तरफ से स्मार्टफोन भी दिया जाएगा।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/6222
--Advertisement--