एक्टर सलमान खान की मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर उनके फैन्स में काफी उत्सुकता है. इस फिल्म का टीजर जनवरी के महीने में 'पठान' के साथ रिलीज किया गया था। टीजर के बाद मूवी के गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आए. इसके ट्रेलर का सभी को बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के एक्शन सीन्स का रोमांच दिखाया गया है। ट्रेलर में सलमान खान और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री की झलक देखी जा सकती है. साथ ही भाईजान का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिल रहा है. इस मूवी में सलमान खान साउथ लुक में नजर आ रहे हैं। सलमान खान की यह फिल्म सुपरस्टार अजीत कुमार की 2014 में आई तमिल मूवी वीरम की रीमेक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'दृश्यम' की तरह 'वीरम' का भी अन्य दक्षिणी भाषाओं में रीमेक बनाया जा चुका है।
'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म 'वीरम' की तीसरी आधिकारिक रीमेक है। इससे पहले 2017 में सुपरस्टार पवन कल्याण ने तेलुगू में फिल्म 'कटमरयाडू' रिलीज की थी जो 'वीरम' का रीमेक है। इसके बाद 2019 में कन्नड़ फिल्म 'ओडेया' दर्शकों के सामने आई, जो अजीत कुमार की फिल्म का रीमेक भी है। अब सलमान खान इसका हिंदी में रीमेक 'किसी का भाई किसी की जान' नाम से बना रहे हैं।
वीरम के तेलुगु और कन्नड़ रीमेक YouTube पर उपलब्ध हैं। फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के साथ दग्गुबाती वेंकटेश, पूजा हेगड़े, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में साउथ एक्टर जगपति बाबू नेगेटिव रोल निभाते नजर आएंगे।
_797944222_100x75.jpg)
_1242414198_100x75.jpg)
_2016272731_100x75.jpg)
_945863438_100x75.jpg)
_1798285767_100x75.jpg)