img

अक्टूबर की 7 तारीख के सवेरे सवेरे हमास ने इजरायल पर जब 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे थे तो उससे पूरी दुनिया हिल गई थी। किसी ने भी नहीं सोचा था कि इजरायल पर इस तरह से इतना बड़ा हमला हो सकता है। फिलिस्तीन में अब भी हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमास की तर्ज पर अब पाकिस्तानी आतंकी संगठन भी भारत के विरूद्ध साजिश रच रहे हैं।

आतंकी दल एक बार फिर से भारत के विरूद्ध बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने में लगे हैं। ये संगठन हमास के आतंकी हमलों से प्रेरित है। खबर है कि इजराइल हमास संघर्ष के शुरू होने के बाद से लश्कर और जैश दोनों ही संगठन इस समय भारत के साथ लगी एलओसी यानी नियंत्रण रेखा पर आक्रामक तरीके से गतिविधियों में तेजी ला रहे हैं। हमास के आतंकी हमले के बाद से ही हिंदुस्ता में सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं।

बीते कई दिनों से सरहद पर घुसपैठ में कुछ इजाफा भी देखा गया है। यहां तक कहा जा रहा है कि लश्कर और जैश दोनों अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहते हैं और ऐसे में उन्हें एलओसी पर सक्रिय रहना होगा। कहा जा रहा है कि अचानक शरणार्थी संकट और तहरीके जेहाद पाकिस्तान या तहरीके तालिबान पाकिस्तान के हमलों के चलते लश्कर और जैश घरेलू स्तर पर अपना आधार खोते जा रहे हैं। उनकी पकड़ भी कमजोर हो रही है और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए खुद को हमास हिजबुल्ला के बराबर साबित करने के लिए यह भारत के विरूद्ध बड़ी आतंकी साजिश रच रहे हैं। 

--Advertisement--