प्रेमी की खातिर भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने नसरुल्ला से निकाह कर लिया है। उसने इस्लाम धर्म अपना लिया, जिसके बाद लाखों की कीमत का प्लॉट समेत तमाम गिफ्ट दिए गए हैं। अब नसरुल्ला ने वॉट्सएप चैट के जरिए बड़ा खुलासा किया है कि अंजू अब पाकिस्तान से वापस भारत नहीं आएगी।
पिछले दिनों अंजू अपने भारतीय पति अरविंद और बेटी को बिना बताए हुए पाकिस्तान चली गई थी। वहां पहुंचकर उसने अरविंद को जानकारी दी थी कि वह लाहौर में है। समय समय पर अंजू दावा करती रही है कि बीजा खत्म होने से पहले वह भारत लौट आएगी। लेकिन अब उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्ला का दावा है कि वह भारत कभी नहीं लौटेगी।
इंडिया डेली चैनल के अनुसार जब नसरुल्ला से वॉट्सएप चैट के जरिए पूछा गया कि आप अंजू को कब भारत कब भेज रहे हैं तो उसने जवाब दिया कि अब वह कभी वापस नहीं जाएगी। जब नसरुल्ला से अंजू का वीजा एक्सपायर होने को लेकर पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि हां खत्म हो रहा है। इससे पहले अंजू ने अपने पति अरविंद से बात की थी और गंदी गालियां दी थी। अंजू ने फोन पर कहा था कि वह किसी भी हद तक जा सकती है। तब अरविंद से अंजू ने कहा था, तुम मेरे बारे में सभी को बहुत कुछ बता रहे हो। कुछ अपने बारे में भी बताओ। तुम वैसे ही नाच रही हो जैसे कि मीडिया तुम्हें नचा रही है। तुम्हें सब को सच बताना चाहिए कि कैसे इंसान हो।
_1559593974_100x75.jpg)
_1611839010_100x75.jpg)

_334224204_100x75.jpg)
_1565262486_100x75.jpg)