img

आज दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है और उत्तराखंड में भी योग दिवस के मौके पर जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद कई कार्यक्रम में शिरकत की। अल्मोड़ा में भी बडे़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम धामी ने यहां योग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग योग करें और योग को अपनी जीवन शैली बनाए, अपने दिनचर्या बनाए जिससे कि अपने जीवन को अपने शरीर को स्वस्थ रखेंगे, निरोगी रखेंगे और शरीर स्वस्थ होगा तो विचार भी स्वस्थ होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि हर प्रकार से जब स्वस्थ आएगी स्वच्छता आएगी तो निश्चित रूप से सभी आगे बढेंगे और माननीय प्रधानमंत्री जी का मैं धन्यवाद करना चाहता हूँ कि उनके आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र ने इक्कीस जून को योग दिवस के रूप में घोषित किया है और प्रदेश के अंदर हमने भी हर जगह जगह पर योग को लेकर हमारे जितने स्कूल है हमारे शिक्षा के केंद्र है उन सभी पर मेन मेन केन्द्रों धार्मिक स्थलों पर हमारे जो बडे़ स्थान है उन सभी पर योग दिवस को मनाया जा रहा और सभी लोग योग में बडे उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं।

--Advertisement--