बॉलीवुड ने हमें बहुत से ऐसे कलाकार दिए जिनकी एक्टिंग हम सभी को इतनी ज्यादा पसंद आ गई कि हमने उन कलाकारों को हमेशा हमेशा के लिए अपने दिल में जगह दे दी। रणदीप हुड्डा उन्हीं में से एक कलाकार हैं।
रणदीप हुड्डा साहेब बीवी और गैंगस्टर, सरबजीत, हाइवे, सुल्तान जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा चुके हरियाणा के रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के एक्टर हैं, जो हर रोल में जान डाल देते हैं। वो चाहे किसी फिल्म में लीड रोल में हों या फिर सपोर्टिंग एक्टर के तौर पे। अपने अभिनय की छाप वो हमेशा छोड़ जाते हैं। इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाने वाले रणदीप हुड्डा का ये सफर आसान नहीं रहा। बचपन में ही उनके माता पिता दूर हो गए थे।
जेब खर्च के लिए उन्होंने टैक्सी तक चलाई है। आप मानेंगे नहीं, लेकिन रणदीप की कहानी एकदम फिल्मी है। रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम रणवीर हुड्डा और मां का नाम आशा देवी है। रणदीप जब छोटे थे तभी उनके माता पिता अलग हो गए थे और उन्हें दादी के पास छोड़कर काम के सिलसिले में मिडिल ईस्ट चले गए। रणदीप को उनकी कमी महसूस होती थी। एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें लगा कि उनके माता पिता ने उन्हें धोखा दिया है।
अगर एजुकेशन की बात करें तो रणदीप की शुरुआती पढ़ाई सोनीपत के बोर्डिंग स्कूल से हुई। स्कूल टाइम से ही वो काफी शैतानी किया करते थे। स्कूल बच्चे उन्हें जॉन कहकर बुलाते थे। रणदीप खेलों में उन्होंने घुड़सवारी और स्विमिंग में कई अवॉर्ड हासिल किए थे। आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न भेज दिया गया। रणदीप ने बताया था कि उनके लिए वहां पर रहना इतना आसान भी नहीं था।
खुद का खर्च चलाने के लिए उन्होंने कई छोटे मोटे काम किए। रणदीप ने रेस्ट्रों में वेटर के काम से लेकर लोगों की नौकरी तक की। उन्हें पैसे कमाने के लिए टैक्सी तक ढोनी पड़ी थी। रणदीप हूडा की फिल्मों में एंट्री भी काफी ज्यादा दिलचस्प रही। ये बात एक है जब नसीरुद्दीन शाह के नाटक तीन हिस्सों की रिहर्सल पर उनकी मुलाकात डायरेक्टर मीरा नायर से हुई। उनकी पर्सनालिटी देखते ही मीरा ने उन्हें ऑडिशन देने की सलाह दे दी। जिसके बाद वो फिल्म के लिए सेलेक्ट कर लिए गए। इस फिल्म के बाद में ही रणदीप के काम को पहचाना गया। इसके बाद तो उनके कदम रुके नहीं और फिर उन्होनें रिस्क, डरना जरुरी है, वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई जैसी कई फिल्मों में काम किया।
_1251566156_100x75.png)
_807403369_100x75.jpg)
_1610596182_100x75.png)
_1716604245_100x75.png)
_801407522_100x75.png)