img

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कितने घातक है, ये बात किसी से छिपी नहीं है पर बीते दिनों एक कार्यक्रम में वे खूब रोने लगे। जिसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है।

जानकारी के अनुसार, किम के देश में तेजी से गिरती जन्‍म दर पर चर्चा करते वक्त तानाशाह किम जोंग को रोते हुए देखे गए। तानाशाह सैंकड़ों महिलाओं के सामने जमकर रोते हुए देखे गए।उन्हें रोता देख हर कोई हैरान रह गया।

किम जोंग ने हजारों विवाहित महिलाओं के आगे रोते हुए उनसे ज्‍यादा से ज्‍यादा बच्‍चों को जन्‍म देने की गुहार लगाई। इस अपील को करते समय वे रो रहे थे ताकि जन्मदर गिरावट रोका जा सके। पूरा घटना 3 दिसंबर को राजधानी प्योंगयांग में नेशनल मदर्स मीटिंग की है। जिसमें हिस्‍सा लेने आई शादीशुदा औरतों से किम जोंग ने ज्यादा बच्‍चे पैदा करने की अपील की और रुमाल से आंख पोंछते नजर आए।

तानाशाह ने महिलाओं को 'डियर मदर्स' कहकर संबोधित करते हुए कहा कि जन्म दर में गिरावट रोकना और बच्चों की अच्छी देखभाल करना हमारा सर्वोच्‍च कर्तव्य हैं। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। देश को कई तरह के सामाजिक कामों को करने देश की माताओं की सहायता चाहिए। बच्चों का सही पालन-पोषण होने पर ही बच्‍चे मजबूती से कोरिया की क्रांति को आगे ले जा सकते हैं।

 

--Advertisement--